हरिद्वार की सबसे हॉट सीट का सियासी गणित?, इसपर कौन मारेगा बाजी! | 70 Ka Sangram
ABP Ganga | 13 Oct 2021 07:08 PM (IST)
हरिद्वार सिटी विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ रही है, यहां से मदन कौशिक लगातार चौथी बार विधायक हैं. करीब 20 सालों के विधायकी के कार्यकाल पर नजर डालें तो मदन कौशिक का ये किला हर बार अभेद है..