Ashram Clash: Haridwar के Saini Ashram में हंगामा, चले लात-घूंसे |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jul 2025 02:38 PM (IST)
हरिद्वार के सैनी आश्रम में एक सम्मेलन के दौरान हंगामा हुआ। आश्रम में मौजूद लोगों के बीच लात-घूंसे चले। यह मारपीट हॉल निर्माण को लेकर हुई कहासुनी के बाद शुरू हुई। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई और सैनी आश्रम में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला और कई लोगों को आश्रम से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, आश्रम संचालन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। सैनी सम्मेलन में हॉल निर्माण पर बात होने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। हाथापाई से शुरू हुआ विवाद लात-घूसों तक पहुंच गया। पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन मामला तुरंत शांत नहीं हुआ।