Illegal Parrot Trade: हरिद्वार में तोता बेचने वालों पर शिकंजा, पिंजरे से आजाद हुए तोते!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 02:34 PM (IST)
सावन के पवित्र महीने में देशभर से शिवभक्त कांवड़िए गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुँच रहे हैं. इसी दौरान, हर की पैड़ी के पास कुछ लोग अवैध रूप से तोते बेचते हुए दिखाई दिए. एबीपी न्यूज़ की टीम जब तोता बेचने वालों के पास पहुँची तो वे मौके से भागने लगे. इसके बाद पिंजरों में कैद तोते डीएसपी शिशुपाल सिंह नेगी को सौंप दिए गए. डीएसपी नेगी ने पिंजरा खोलकर तोतों को आजाद कर दिया. भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत तोतों की प्रजाति को संरक्षित किया गया है और उन्हें पिंजरे में रखना, बेचना या खरीदना पूरी तरह से अवैध है, जिसके लिए सजा और जुर्माने का भी प्रावधान है. डीएसपी शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा कि “कोई भी किसी को भी आप कोई भी हो, चाहे प्राणी हो, पशु पक्षी हो, कोई भी कैद में रखना उसके लिए गुनाह है.” उन्होंने यह भी बताया कि अवैध रूप से तोते बेचने वाले इस नेटवर्क को खंगाला जाएगा और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मुक्त किए गए तोते अब प्रकृति का आनंद लेंगे.