Mansa Devi Temple Stampede: हादसे में घायल लोगों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे CM Dhami | Haridwar
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jul 2025 02:46 PM (IST)
हरिद्वार के Mansa Devi मंदिर के रास्ते में भगदड़ मच गई. इस घटना में छह श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिया. भगदड़ किस वजह से मची, इसकी जांच की जाएगी. स्थानीय प्रशासन लगातार यह पता लगाने में जुटा है कि आखिर भगदड़ की वजह क्या थी. यह भी कहा गया कि करंट फैलने की अफवाह फैलाई गई, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति बनी. सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि "इसकी जांच की जाएगी।"