Haridwar Breaking: हरिद्वार में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Oct 2024 03:55 PM (IST)
हरिद्वार में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल और ऋषिकेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी मजार नुमा धार्मिक संरचना को हटाया गया। यह कार्रवाई रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर इलाके में हुई, जहां लंबे समय से मजार का अवैध कब्जा था। जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे स्थानीय जनता में उत्सुकता और हलचल बनी रही।