Happy Teachers' Day 2021: शिक्षक को भगवान से ऊपर जगह मिलने की बात को सार्थक कर रहे ईश्वरी सिन्हा
ABP News Bureau | 05 Sep 2021 09:17 AM (IST)
जब इरादा बुलंद हो तो कोई भी मुश्किल रास्ता नहीं रोक पाती... जब कर्तव्य के प्रति निष्ठा सच्ची हो तो छोटी-छोटी कोशिश भी रंग दिखाने लगती है. बालोद के चिदौद गांव के टीचर ईश्वरी कुमार सिन्हा ने अपनी लगन और जज्बे से बता दिया कि आखिर क्यों गुरु को भगवान से भी ऊपर जगह दी गई है.