Happy New Year 2025: वाराणसी में नए साल के मौके पर घाट पर की गई गंगा आरती!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Jan 2025 09:43 AM (IST)
देश के साथ विश्व भर में नए साल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. नए साल के स्वागत के बाद लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वाराणसी में गंगा आरती के दौरान भक्तों का सैलाब भी दिखा. भारत में इस बार 2025 का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने धार्मिक पर्यटन स्थलों को चुना... काशी विश्वनाथ, अयोध्या के राम मंदिर... कान्हा की नगरी वृंदावन, महाकाल की नगरी उज्जैन और मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. लोग नए साल 2025 का स्वागत कर रहे हैं. खूब धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है.