Hamas Gaza Plan: Trump के प्लान पर Hamas राजी, सभी Israeli बंधक होंगे रिहा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 07:30 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के गज़ा प्लान पर हमास राज़ी हो गया है. इस बड़ी जानकारी के अनुसार, हमास सभी इजराइल बंधकों को रिहा करेगा. हमास गज़ा में प्रशासन छोड़ने को भी तैयार हुआ है. यह जानकारी सामने आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गज़ा प्लान पर हमास सहमत हो गया है. सभी इजरायली बंधकों को हमास जल्द से जल्द रिहा करेगा. गज़ा में प्रशासन छोड़ने की हमास की तैयारी एक महत्वपूर्ण कदम है. इस समझौते से क्षेत्र में शांति की उम्मीदें बढ़ गई हैं. यह घटनाक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है.