Delhi Jewellery Shop Robbery: 25 करोड़ की चोरी की अकेले ही की थी प्लानिंग, लोकेश ने उगले सारे राज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Sep 2023 08:13 AM (IST)
दिल्ली में 25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी चोरी के सनसनीखेज मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार (29 सितंबर) को मामले में छत्तीसगढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दो अन्य आरोपियों में शिवा चंद्रवंशी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से काफी मात्रा में सोना बरामद किया गया है और यह गिरोह छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ऐसी वारदातें अंजाम दे चुका है. पुलिस ने इन आरोपियों को दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस थाने के अंतर्गत उमराव सिंह ज्वेलर्स से हुई 25 करोड़ की चोरी के मामले में पकड़ा है.