H-1B Visa Fee Hike: Donald Trump के फैसले से उद्योग जगत में खलबली!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 01:30 PM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीज़ा शुल्क में भारी बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस फैसले से उद्योग जगत में खलबली मच गई है. यह बड़ी खबर है कि अमेरिका से बाहर रहने वाले कर्मचारियों से भी अब वीज़ा वापस लिए जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले ने उद्योग जगत में खलबली मचा दी है. इस कदम से कई कंपनियों और उनके कर्मचारियों पर सीधा असर पड़ेगा. उद्योग जगत इस फैसले को लेकर चिंतित है और इसके संभावित प्रभावों पर विचार कर रहा है. यह निर्णय H-1B वीज़ा धारकों के लिए एक और बड़ी चुनौती लेकर आया है.