Gyanvapi Masjid Case: क्या टूटेगी नंदी के सामने वाली दीवार ?
ABP News Bureau | 18 May 2022 02:33 PM (IST)
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पूरा होने के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ता दिख रहा है. हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाने के नीचे एक दबा हुआ शिवलिंग पाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष ने इस दावे को खारिज किया है. फिलहाल मामले को लेकर विवाद शुरू हो चुका है और अब कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट में कुछ और याचिकाएं दायर की गई हैं. जिन पर अब फैसले का इंतजार है.