Gyanvapi Survey Video: सर्वे का वीडियो ने तस्वीर की साफ ज्ञानवापी में शिवलिंग है या फव्वारा?
ABP News Bureau | 31 May 2022 09:12 PM (IST)
ज्ञानवापी पर कोर्ट की सुनवाई कल 35 दिनों के लिए टल गई...लेकिन कोर्ट की सुनवाई टलने के कुछ ही घंटे बाद सर्वे के जो वीडियो आए हैं, उनसे नई बहस छिड़ गई है...शिवलिंग से मिलती-जुलती आकृति साफ़ दिख रही है...लेकिन मुस्लिम पक्ष का दावा है कि ये फव्वारा है...मगर सबूतों की लिस्ट यहीं ख़त्म नहीं होती...स्वास्तिक के निशान, फूल, त्रिशूल और हाथी की तस्वीरें बहुत कुछ बयां करती है...