Gyanvapi Case Update: ज्ञानवापी विवाद की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हिंदू पक्ष ने की ये बड़ी मांग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Dec 2024 11:39 AM (IST)
वाराणसी के काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष ने मस्जिद के सील किए गए वजूखाने को खोलने और उस पर ASI (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) सर्वे की मांग की है। साथ ही, वजूखाने में मिली शिवलिंग जैसी रचना की वैज्ञानिक जांच की भी अपील की है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने मस्ज़िद पक्ष को नोटिस जारी किया था। मस्ज़िद पक्ष ने इस पर दलील दी है कि हिंदू श्रद्धालुओं का पूरा मुकदमा सुनवाई योग्य नहीं है और इसे खारिज किया जाना चाहिए। इस विवादित मामले पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा, जो धार्मिक और कानूनी दृष्टि से अहम होगा।