Gyanvapi Case : कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की रिपोर्ट में शिवलिंग का जिक्र
ABP News Bureau | 19 May 2022 06:32 PM (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में गुरुवार को वाराणसी की जिला अदालत में दूसरे चरण की सर्वें रिपोर्ट सौंपी गई. 12 से 15 पन्नों की रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण अंश की जानकारी मिली है. ज्ञानवापी सर्वे के विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की रिपोर्ट में शिवलिंग का जिक्र किया गया है। सूत्रों के मुताबिक 1921 में दीन मुहम्मद वाले केस में मस्जिद वाली जगह पर सरकारी दस्तावेज में 3 पेड़ दर्ज हैं, उस दौरान उनमें बेल का एक पेड़ है, जो आज यहाँ नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज्ञानवापी के मामले पर कल तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी.