Gurugram Thar Accident: तेज रफ्तार Thar का कहर, 5 की मौत, CCTV फुटेज आया सामने
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 02:38 PM (IST)
गुरुग्राम में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार Mahindra Thar गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि Thar के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में Thar में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे से कुछ मिनट पहले का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें Thar तेज रफ्तार में दौड़ती दिख रही है. रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब 4:30 बजे हुए इस अक्सीडेंट में छह युवक-युवतियां सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. यह गाड़ी दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.