Gurugram Accident: तेज रफ्तार Thar ने ली 5 जिंदगियां, CCTV आया सामने
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 02:42 PM (IST)
हरियाणा के गुरुग्राम में आज तड़के एक सड़क हादसा हुआ. सुबह करीब 4:30 बजे एक तेज रफ्तार Thar गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में Thar में सवार छह लोगों में से पांच की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें Thar की रफ्तार साफ दिख रही है. यह गाड़ी एग्ज़िट 9, झाड़सा चौक के पास राजीव चौक की तरफ मुड़ते समय बेकाबू हुई. टक्कर जोरदार थी जिससे Thar के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार ही हादसे की मुख्य वजह बनी.