Radhika Yadav Murder case: पिता ने ली बेटी की जान, Social Media और कमाई पर बदल रहे बयान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 12:06 AM (IST)
गुरुग्राम में 25 वर्षीय स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी है। दीपक यादव ने इस मामले में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक यादव अपनी बेटी के टेनिस अकादमी चलाने और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की इच्छा से नाराज थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि लोग उन्हें ताने देते थे कि "वो अपनी बेटी की कमाई खाते हैं।" साथ ही, राधिका के रील्स बनाने और म्यूजिक एल्बम में काम करने को वे 'घर की मर्यादा' के खिलाफ मानते थे। हालांकि, पुलिस को दीपक यादव के बयानों पर संदेह है क्योंकि वह बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपक यादव करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उन्होंने राधिका के करियर पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ऐसे में पुलिस इस हत्या के पीछे की असली वजह तलाश रही है। राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी हत्या के बाद से गायब हैं। जानकारों का मानना है कि यह मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है। पुलिस इस पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है।