Father Kills Daughter: गुरुग्राम में Radhika Yadav की हत्या, पिता Deepak Yadav गिरफ्तार, 'रील' और 'ताने' वजह!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 12:14 PM (IST)
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में राधिका के पिता दीपक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दीपक यादव को दोपहर 2:00 बजे अदालत में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह यह बताई जा रही है कि लोग दीपक यादव को ताने दे रहे थे कि "तुम अपनी बेटी की कमाई खा रहे हो।" इसी बात से नाराज होकर पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। इसके अलावा, बेटी की रील बनाने की आदत भी पिता को पसंद नहीं थी, जिसे लेकर बाप-बेटी के बीच तनातनी रहती थी। पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है। राधिका यादव की हत्या उनके घर पर ही की गई। पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी को तीन गोलियां मारीं। वारदात के समय घर में पिता, बेटी और राधिका की मां मौजूद थीं। बताया गया कि राधिका की मां बीमार थीं और दूसरे कमरे में सो रही थीं। राधिका रसोई में काम कर रही थीं, तभी पिता रिवॉल्वर लेकर रसोई में गए और वहीं बेटी को गोली मार दी। पुलिस की पूछताछ के बाद ही इस मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।