Gurugram Fire News: Manesar में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग | ABP News | Fire News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 May 2024 11:28 AM (IST)
Gurugram Fire News: गुरुग्राम के मानेसर में कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार (30 मई) को भीषण आग लग गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. आग की भयंकर लपटों को देखा जा सकता है. कई मंजिल पर आग बुरी तरफ फैली गई. मौके पर प्रशासन और दमकल विभाग की टीम पहुंची. गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में न्यूमेरो यूनो कंपनी की बिल्डिंग में ये आग लगी है. कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का मौहाल बन गया... देश में अभी भीषण गर्मी जारी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार के गर्मी की तपिश अभी लोगों को परेशान करने वाली है...