Tennis Player Radhika Yadav Murder: पिता ने बेटी को मारी गोली, कमाई से था परेशान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 09:26 AM (IST)
गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह मामला गुरुग्राम के टेनस सप्लायर राधिका यादव हत्याकांड से जुड़ा है. पुलिस के सामने राधिका के पिता दीपक यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. दीपक यादव ने बताया कि वह अपनी बेटी राधिका के टेनिस एकेडमी खोलने से नाराज थे. वह लगातार राधिका से एकेडमी बंद करने को कह रहे थे, लेकिन बेटी उनकी बात नहीं मान रही थी. दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि वह बेटी की कमाई के तारों से परेशान हो गए थे. उन्होंने कहा कि जब वह गांव जाते थे तो लोग उन्हें कमेंट करते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खाते हैं. इसी बात को लेकर राधिका और दीपक यादव के बीच कई बार झगड़े भी हुए थे. गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी. वारदात के समय राधिका अपने किचन में काम कर रही थी. जिस पिस्टल से हत्या की गई, वह वहीं बगल में रखी थी. पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या 'रील' बनाना भी हत्या की एक वजह थी या कोई और कारण था. राधिका की मां और घर में मौजूद अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस असली वजह का पता लगाने में जुटी है.