Gurugram Electrocution: करंट से मौत, सावन में शिवभक्तों का सैलाब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 10:10 AM (IST)
गुरुग्राम से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। गुरुग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक नौजवान की जान चली गई। दिल्ली के रहने वाले ग्राफिक डिजाइनर Akshat की मौत पानी से भरी सड़कों पर बिजली के खंभे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से हुई। परिजनों ने बताया कि Akshat ने तड़प तड़प कर दम तोड़ा था। इस घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सिस्टम अगर अब भी नहीं जागा तो बारिश में ऐसी और जिंदगियां लापरवाही की भेंट चढ़ सकती हैं। गुरुवार को बारिश के बाद गुरुग्राम में हर विभाग की लापरवाही साफ दिखी।
इसी बीच, आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है। यह महीना भगवान Shiv को समर्पित है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। इस दौरान देशभर के मंदिरों में भगवान Shiv की विशेष पूजा-आराधना की जा रही है। Ujjain के Mahakal मंदिर, Varanasi के Kashi Vishwanath मंदिर और Delhi के Gauri Shankar मंदिर सहित कई स्थानों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही Kanwar Yatra भी शुरू हो गई है। कांवड़िए Haridwar, Gaumukh और Gangotri जैसे पवित्र स्थानों से Ganga Jal भरकर अपने घरों के आसपास के Shiv मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। Kanwar Yatra का समापन इस सावन की Shivratri यानी 23 जुलाई को होगा। Kanwar Yatra के लिए Delhi, Uttar Pradesh और Uttarakhand में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इसी बीच, आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है। यह महीना भगवान Shiv को समर्पित है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। इस दौरान देशभर के मंदिरों में भगवान Shiv की विशेष पूजा-आराधना की जा रही है। Ujjain के Mahakal मंदिर, Varanasi के Kashi Vishwanath मंदिर और Delhi के Gauri Shankar मंदिर सहित कई स्थानों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही Kanwar Yatra भी शुरू हो गई है। कांवड़िए Haridwar, Gaumukh और Gangotri जैसे पवित्र स्थानों से Ganga Jal भरकर अपने घरों के आसपास के Shiv मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। Kanwar Yatra का समापन इस सावन की Shivratri यानी 23 जुलाई को होगा। Kanwar Yatra के लिए Delhi, Uttar Pradesh और Uttarakhand में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।