Guru Purnima: CM Yogi Gorakhpur में, गुरु महंत Avaidyanath को नमन, गोरखनाथ मंदिर में पूजा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 12:42 PM (IST)
आज देश भर में गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हर आम और खास अपने गुरु की शरण में पहुँचकर उनका वंदन कर रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुँचे हैं। गोरखपुर पहुँचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ को नमन किया। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देखा गया। यह त्यौहार गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को दर्शाता है, जहाँ शिष्य अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उनकी आध्यात्मिक निष्ठा और गुरु के प्रति सम्मान को दर्शाता है।