Gujarat Rain: नवसारी में बाढ़ के हालात, लोगों की बढ़ी मुश्किल, जनजीवन हुआ प्रभावित | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jul 2024 12:59 PM (IST)
ABP News: गुजरात में कैसा जल तांडव मचा है...उसकी गवाही देती ये है नवसारी की तस्वीर.... पूरा शहर पानी में डूब गया है.... क्या सड़क... क्या खेत... क्या घर... सब पानी में डूबे हुए 24 घंटे नें नवसारी में 6 इंच से ज्यादा बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में हालात खराब होते जा रहे हैं.... आप ड्रोन से लिए गए वीडियो में जहां तक देखेंगे.... वहां तक सिर्फ और सिर्फ पानी ही नजर आएगा..... हालात इतने खराब हो गए है कि करीब 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है.... एबीपी न्यूज़ की टीम ने नवसारी के अलग-अलग इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया.