Bharuch Chemical Fire: Ankleshwar के Sanghavi Organics में भीषण आग, काला धुआं कई KM दूर तक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Sep 2025 10:54 AM (IST)
गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में पनौली जीआइ डीसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स कंपनी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक फैल गया। इस घटना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया और अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं, जिससे इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। दमकल की कई टीमों को आग बुझाने में काफी समय लगा। इस घटना से औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।