Gujarat Accident: गांधीनगर में बेकाबू Car का कहर, 2 की मौत, Driver को लोगों ने पीटा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 01:14 PM (IST)
गुजरात के गांधीनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गांधीनगर में एक बेकाबू कार ने सड़क पर खड़े चार लोगों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का गुस्सा बेकाबू कार के ड्राइवर पर फूट पड़ा। लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। यह घटना गांधीनगर में हुई, जहां तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंद दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही लोगों ने ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला। कार की हालत देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।