Gujarat Floods: गुजरात में 'बाढ़' का कहर, सड़कें बनीं दरिया, गाड़ियां फंसी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 12:02 PM (IST)
गुजरात से सामने आई तस्वीरों में बाढ़ और बारिश के कारण राज्य का बुरा हाल दिख रहा है. बनासकांठा इलाके की इन तस्वीरों में कई फीट पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. सड़कें पूरी तरह से पानी में डूबी हुई हैं, जिससे गाड़ियां बंद पड़ रही हैं. एक बस बीच सड़क पर पानी के कारण बंद हो गई, जिसके बाद यात्रियों को उसमें से निकालकर बस को धक्का देकर हटाया गया. सड़कों पर इतना पानी भरा है कि गाड़ी चलाकर ले जाना मुश्किल हो रहा है. एक ऑटो को भी धक्का देकर सड़क पार कराया जा रहा है. सड़कों का यह हाल है कि यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि यह सड़क है या कोई नदी बह रही है. पानी के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और आवागमन में भारी परेशानी हो रही है.