Gujarat Elections : आतंकवाद को लेकर PM Modi ने Congress की जमकर की घेराबंदी
ABP News Bureau | 28 Nov 2022 09:23 AM (IST)
PM Modi Speech in Kheda: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी जमकर प्रचार कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने गुजरात के खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने 26/11 के मुंबई (Mumbai) आतंकवादी हमलों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और उसके समान विचार वाले कई दल आतंकवाद को कामयाबी पाने का 'शॉर्टकट' समझते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है और कांग्रेस की राजनीति नहीं बदली है, जब तक तुष्टीकरण की राजनीति चलती रहेगी, आतंकवाद का डर बना रहेगा.