Gujarat Breaking: Vadodara में रिफाइनरी में लगी भीषण आग पर पाया काबू | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Nov 2024 09:52 AM (IST)
गुजरात के वडोदरा शहर में सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) की रिफाइनरी में हुए विस्फोट से आग लग गई, जिसमें 32 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई। यह हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बेंजीन भंडारण टैंक में हुआ। आईओसीएल ने बताया कि आग की जानकारी मिलने के बाद तुरंत अग्निशमन कार्य शुरू कर दिया गया, जो अभी जारी है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। रिफाइनरी के संचालन में कोई व्यवधान नहीं आया है और काम सामान्य रूप से जारी है। कंपनी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक श्रमिक के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट की हैं।