Navratri Non Veg Ban: UP के शामली जिले में नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानों पर लगा बैन
एबीपी न्यूज़ | 21 Sep 2025 07:18 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST सुधारों की घोषणा करते हुए कहा कि इससे देश में 'बचत उत्सव' का आरंभ होगा. उन्होंने 'विदेशी सम्मान से मुक्ति' का मंत्र देते हुए जनता से 'Make in India' के तहत स्वदेशी उत्पादों को खरीदने और बेचने का आग्रह किया. GST काउंसिल द्वारा 12% और 28% के स्लैब को समाप्त कर 5% और 18% की दो-स्तरीय प्रणाली लागू की गई है, जिससे कई वस्तुएं सस्ती होंगी. दूसरी ओर, बिहार में तेजस्वी यादव की एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को कथित तौर पर गाली दिए जाने का मामला सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. BJP ने आरोप लगाया है कि यह घटना तेजस्वी यादव की उपस्थिति में हुई, जबकि RJD ने इसे एक एडिटेड वीडियो और प्रोपगंडा बताया है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और JDU ने तेजस्वी यादव की आलोचना की है, वहीं तेजप्रताप यादव ने आरोपी को जेल भेजने की मांग की है.