GST Rate Cut: नए GST को लेकर दुकानदारों का दावा, लागू तो हुआ, पर नहीं मिल रहा सस्ता सामान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2025 02:34 PM (IST)
आज यानी 22 सितंबर से देश में GST की नई दरें लागू हो गई हैं. सरकार ने 3 सितंबर को GST में कटौती का ऐलान किया था. इन नई दरों के लागू होने के बाद घी, पनीर, कार और AC जैसे कई सामान सस्ते होने चाहिए थे. ABP News ने देश के कई हिस्सों में रियलिटी चेक किया है. हमारी पड़ताल में सामने आया है कि मुंबई के कोलाबा में मेडिकल स्टोर, बुक स्टॉल और जनरल स्टोर पर दुकानदार अभी भी सामान पुराने दाम पर बेच रहे हैं. डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदारों का भी यही कहना है. दुकानदारों के मुताबिक, "नया जब स्टॉक आएगा तो फिर सस्ता होगा और इसमें अभी वक्त लगेगा। अभी कुछ दिन लगेंगे। 7-10 दिन लग सकते हैं 15-20 दिन लग सकते हैं।" उनका कहना है कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं मिला है और पुराना स्टॉक खत्म होने में समय लगेगा. हालांकि, मुंबई के बांद्रा में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में TV, AC और कूलर जैसे सामानों पर कुछ कीमत कम हुई है.