GST New Rates: लागू तो हुए, पर फायदा कब? दुकानदारों ने नहीं बदले दाम!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2025 03:14 PM (IST)
देश में 22 सितंबर से GST की नई दरें लागू हो गई हैं. सरकार के ऐलान के बाद घी, पनीर, दूध, कार और एसी जैसे कई सामान सस्ते होने की उम्मीद थी. हालांकि, ABP News के रियलिटी चेक में सामने आया है कि दुकानदारों ने अभी तक नई दरों पर सामान बेचना शुरू नहीं किया है. मुंबई के कोलाबा में एक मेडिकल स्टोर और एक बुक स्टॉल पर पड़ताल की गई. दुकानदारों का कहना है कि उनके पास पुराना स्टॉक है और उन्हें नई दरों के संबंध में कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है. उनका कहना है कि सिस्टम अपडेट करने और नए स्टॉक आने में 7-10 दिन का समय लगेगा. एक दुकानदार ने बताया, "मतलब जो मेरे को नया दर मिलेगा वो कम से कम? 8-10 दिन तो कम से कम। जायेगा।" इससे साफ है कि उपभोक्ताओं को सस्ते सामान के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.