Mirzapur: विंध्याचल मंदिर इलाके के लोगों से जानिए- कितना हुआ विकास? | UP Election
मनोज्ञा लोईवाल, एबीपी न्यूज | 26 Nov 2021 01:26 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव हैं और चुनाव से पहले कैसा है यूपी के अलग अलग हिस्सों का विकास इस पर चर्चा करना जरूरी है. हर इलाके के हिसाब से विकास का मापदंड अलग होता है और ऐसा ही कुछ विंध्याचल को लेकर भी है.