Groom Attack: बारात में दूल्हे Akash पर हमला, सिर फटा, इलाके में दहशत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 02:38 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के सादनगली थाना क्षेत्र में बारात पर चढ़े दूल्हे Akash पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दूल्हे को बग्घी से खींचकर बुरी तरह पीटा, जिससे दूल्हे का सिर फट गया। इस घटना से बारात में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घायल दूल्हे को Hasanpur CHC में भर्ती कराया। हमलावर साइकिल की चेन, लोहे के कड़े और चाकू लेकर पहुंचे थे और दूल्हे के कपड़े भी फाड़ दिए। बारातियों के दौड़ने पर हमलावर फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत है।
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की Kurwai से विधायक Hari Singh Sapre का एक बयान वायरल हो रहा है। वीडियो में वह लोगों को धमकाते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास एक सर्च लाइट है जो 350 किलोमीटर तक कॅछ करती है। मैं अपने घर से सब जगह देख लेता हूँ। कौन कब क्या कर रहा है।" विधायक ने चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री Mohan Yadav के 27 सितंबर को आने पर फसल की कटाई नहीं होगी। उन्होंने लोगों से कामधाम छोड़कर मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचने को कहा है।
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की Kurwai से विधायक Hari Singh Sapre का एक बयान वायरल हो रहा है। वीडियो में वह लोगों को धमकाते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास एक सर्च लाइट है जो 350 किलोमीटर तक कॅछ करती है। मैं अपने घर से सब जगह देख लेता हूँ। कौन कब क्या कर रहा है।" विधायक ने चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री Mohan Yadav के 27 सितंबर को आने पर फसल की कटाई नहीं होगी। उन्होंने लोगों से कामधाम छोड़कर मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचने को कहा है।