Greater Noida Fire: गत्ता बनाने वाली Factory में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 10:54 AM (IST)
ग्रेटर नॉएडा के कोटेक फ्री इलाके में गत्ता बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसपर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन टीमों को मशक्कत करनी पड़ी। वहीं बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर जल गई। बिहार के रोहतास में एसयूवी और टेम्पो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। उधर दिल्ली पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में 50,000 के इनामी बदमाश भीम जोरा को मुठभेड़ में मार गिराया। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सगाई में नॉनवेज न परोसने पर विवाद हो गया। लड़के पक्ष ने बुलेट और स्कार्पियो की मांग पूरी होने के बावजूद शादी तोड़ने की धमकी दी। एक व्यक्ति ने कहा, "उन्होंने बुलटेर मांगी और नाश्ते में मांगी। उन्होंने फिर मटन मांगा उन्होंने खाने में।" इसके अलावा, नेपाल और बिहार में भारी बारिश के कारण पूर्वी चंपारण में बाढ़ आ गई है, जिससे दर्जनों घर पानी में डूब गए हैं।