Greater Noida Nikki Case: दहेज की मांग और मारपीट.. निक्की की मौत पर पड़ोसियों का का बड़ा खुलासा
एबीपी न्यूज़ | 25 Aug 2025 02:54 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा में निक्की नामक महिला की जलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, ससुर और सास सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. निक्की के परिवार ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने और ₹36 लाख समेत एक गाड़ी की मांग करने का आरोप लगाया है. इस मामले में निक्की के बेटे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने पिता पर मां को जलाने का आरोप लगाया है. हालांकि, एक सीसीटीवी फुटेज में पति विपिन भाटी घटना के समय घर के बाहर लोगों को बुलाते हुए दिख रहा है, और पड़ोसियों ने भी उसके घर में न होने का दावा किया है. पुलिस आपराधिक साजिश और लंबे समय से प्रताड़ना के एंगल सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें सीडीआर रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज का सत्यापन शामिल है. आरोपी पति ने आरोपों से इनकार किया है.