Govinda Shot By Gun: 'रिवाल्वर से नहीं...', अभिनेता गोविंदा गोलीकांड में नया खुलासा | ABP | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Oct 2024 01:58 PM (IST)
Govinda Shot By Gun: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एबीपी न्यूज़ से फ़ोन पर कहा मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं. अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती.मगर मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफ़ी बेहतर है.गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफ़ल रहा है.सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किये हैं, रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हैं, पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे. 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं. डॉक्टर पापा को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं, घबराने की बात नहीं है, शुक्रिया.