हिमाचल में बनी सरकार लेकिन सीएम के नाम पर चल रही तकरार : Himachal Next CM
हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने की परंपरा तो जारी रही.. साथ ही कांग्रेस में कलह कथा की प्रथा भी जारी है... जीत के बाद कांग्रेस में जिस तरह से किचकिच शुरू होती है वो पब्लिक को हैरान कर देती है... ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस इस जीत के लिए तैयार ही नहीं थी... कांग्रेस और बीजेपी में यहां भी बुनियादी फर्क साफ नजर आता है... जहां एक तरफ बीजेपी होमवर्क के साथ आगे कदम बढ़ाती है तो वहीं कांग्रेस में लगता है जैसे कुछ साफ ही नहीं है.. आगे की प्लानिंग भी नजर नहीं आती है... बीजेपी दिल्ली से सिग्नल लेकर राज्यों में जाती है... तो वहीं कांग्रेस नेता राज्यों से नाम लेकर मुहर लगवाने के लिए दिल्ली आते हैं... जनता ने कांग्रेस के लिए सत्ता का रास्ता दिखाया लेकिन आपसी उठापटक से पार्टी की इमेज को नुकसान भी होता है... कांग्रेस के लिए चुनाव जीतने से कहीं ज्यादा मुश्किल काम सीएम चुनना बन जाता है