Gorakhpur: महिला पुलिस ट्रेनिंग कैंप के वॉशरूम में Camera मिलने से हड़कंप, जबरदस्त हंगामा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 09:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छब्बीसवीं बटालियन पीएसी कैंप में आज सैकड़ों महिला सिपाहियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन महिला ट्रेनी सिपाहियों ने आरोप लगाए कि उनके वॉशरूम में कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर में बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी का भी मुद्दा उठाया। महिला ट्रेनी सिपाहियों ने यह भी आरोप लगाया कि फिजिकल ट्रेनिंग इन्स्ट्रक्टर (पीटीआइ) ने उनके साथ अभद्रता की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला ट्रेनी सिपाही बेहोश हो गई, जिससे कैंप में हड़कंप मच गया। यह घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर के दौरे पर थे। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि विद्युत और जल आपूर्ति की समस्या को तुरंत हल कर लिया गया है। हालांकि, वॉशरूम में कैमरे लगाए जाने के आरोपों को जांच के बाद निराधार बताया गया है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं और इसे शोषण तथा अत्याचार की गाथा बताया है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने महिला सिपाहियों की सुरक्षा और व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है। एक ट्रेनी सिपाही ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा, "बाथरूम में कैमरा लगा हुआ है... एक आरो से 600 लड़कियां पानी पी रही हैं... पंखे भी नहीं हैं।" इस कैंप में 600 से अधिक महिला सिपाही ट्रेनिंग ले रही हैं।