Maha Dangal में Chitra Tripathi का सवाल, कौन है यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था का जिम्मेदार? | ABP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 08:10 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा 19 वर्षीय NEET अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की कथित हत्या को लेकर भारी आक्रोश है. यह घटना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में हुई, जिससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, देर रात मवेशी चोरी करने आए तस्करों का दीपक ने पीछा किया, जिसके बाद उसे जबरन गाड़ी में अगवा कर लिया गया. लगभग एक घंटे तक घुमाने के बाद, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव को गांव से कुछ किलोमीटर दूर फेंक दिया गया. इस घटना के बाद, गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी तस्कर को पकड़कर पीटा, एक गाड़ी में आग लगा दी और पुलिस पर भी पत्थरबाजी की. मुख्यमंत्री योगी ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.