Gopal Khemka murder: बिहार में 'एनकाउंटर', कानून व्यवस्था पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 11:02 AM (IST)
बिहार में अपराध का तांडव जारी है. राजधानी पटना में नामी कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ठीक दो हफ्ते पहले पटना के पोलो रोड पर एक युवक पर गोलियां बरसाई गई थीं. सीवान में तीन भाइयों को सरेआम काट डाला गया, वहीं नालंदा में दो लोगों की हत्या कर दी गई. पूर्णिया भी हत्याकांड से थर्रा रहा है. इस बीच, गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शूटर उमेश को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी विकास उर्फ राजा को पटना के मालसलामी इलाके में एक ईंट भट्टी के पास घेर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, विकास उर्फ राजा ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई फायरिंग में वह ढेर हो गया. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. सूत्रों के मुताबिक, उमेश ने ₹1,00,000 के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने उमेश के घर से ₹10,00,000 नकद भी बरामद किए हैं. विपक्ष बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है और इसे 'महाजंगलराज' बता रहा है. पुलिस ने बताया है कि शाम 5:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम जानकारियां साझा की जाएंगी. मास्टरमाइंड की तलाश जारी है और पुलिस जमीन विवाद या किसी अन्य कारण से सुपारी दिए जाने की संभावना पर भी जांच कर रही है.