Gopal Khemka Murder: जमीन विवाद, जेल कनेक्शन... शूटर की आखिरी लोकेशन Hajipur!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jul 2025 10:42 AM (IST)
गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच तेजी से जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जमीन विवाद, बेटे की हत्या और जेल कनेक्शन जैसे कई पहलुओं पर छापेमारी की जा रही है। शूटर की आखिरी लोकेशन हाजीपुर में मिली है। यह भी बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी साल 2018 में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की टीम लगातार स्कूटी सवार हेलमेट पहने अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, जिसका अंतिम लोकेशन हाजीपुर में पाया गया है। पटना पुलिस ने हाजीपुर पुलिस से भी संपर्क साधा है। गांधी मैदान थाने में गोपाल खेमका के बेटे गौरव खेमका के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने पटना के बेऊर जेल में भी छापेमारी की थी। पुलिस को शक है कि "जेल में कुछ कुख्यात गैंगस्टर हैं, जिनके इशारे पर बाहर में शूटर ने इस घटना को अंजाम दिया है।" पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।