Gopal Khemka Murder Case: Patna में STF Encounter, आरोपी Raja ढेर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 10:06 AM (IST)
गोपाल खेमका हत्याकांड के एक आरोपी विकास उर्फ राजा को पटना में एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ पटना सिटी के मालसलामी इलाके में गंगा नदी के किनारे एक पुरानी ईंट भट्ठी में हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजा इस सुनसान ईंट भट्ठी में छिपा हुआ है. जानकारी के अनुसार, खेमका हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी उमेश की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में राजा के ठिकाने का पता चला था. पुलिस टीम जब छापेमारी के लिए पहुंची, तो बदमाश राजा ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने राजा को ढेर कर दिया. राजा अवैध हथियार बनाने का कारोबार करता था. यह घटना सुबह 4:00 बजे के आसपास की है. खेमका हत्याकांड की जांच एसटीएफ और एसआईटी मिलकर कर रही हैं. पुलिस इस मामले में लगातार हर बिंदु पर काम कर रही है.