Gopal Khemka Murder: 'पाताल से भी खोज निकालेंगे अपराधी', Samrat Chaudhary का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jul 2025 01:50 PM (IST)
पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ बिहार के डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी ने गोपाल खेमका के घर पहुंचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने परिवार को न्याय का आश्वासन दिया। परिवार से मुलाकात के बाद डेप्युटी सीएम ने कहा कि "पाताल में भी होंगे अपराधी तो खोज निकालेंगे हत्याकांड में जो भी शामिल होगा वो कोई भी अपराधी बचेगा नहीं।" उन्होंने यह भी बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है और स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं भी छुपा अपराधी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई हो और उसे बख्शा नहीं जाएगा। डेप्युटी सीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि बिहार पुलिस पूरी तरह से आम व्यवसायियों की सुरक्षा करेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि आगे के दिनों में इस तरह की कोई घटना न हो। पुलिस इस घटना की पूरी तरह तह तक जाने का काम कर रही है। यह घटना पटना में हुई है और पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय है।