Gonda Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पलटी | Dibrugarh Express Derailed
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jul 2024 04:29 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार (18 जुलाई) को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए. मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसे वाली जगह पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बात की जानकारी भारतीय रेलवे ने दी.रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास दोपहर करीब 2:35 बजे पटरी से उतरी. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है. अभी तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.