PRICE HIKE: सोना-चांदी में लगी 'आग', धनतेरस से पहले आसमान छूते भाव ने तोड़ी आम आदमी की कमर!
एबीपी न्यूज़ | 14 Oct 2025 09:54 PM (IST)
धनतेरस और शादियों के सीजन से ठीक पहले सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल ने हाहाकार मचा दिया है। सोना 1,30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,90,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंचने से आम आदमी की खरीदारी की प्लानिंग धरी की धरी रह गई है। एक उपभोक्ता ने अपनी लाचारी बताते हुए कहा, 'जीतने भाव में 10 तौले आ जाता था, आज उस भाव में पांच तौले भी नहीं आ रहा है।' यह सिर्फ आभूषणों का संकट नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा पर चोट है, जहां त्योहार और विवाह जैसे समारोह सोने के बिना अधूरे माने जाते हैं। इस रिपोर्ट में दिल्ली, मुंबई, जयपुर से लेकर छोटे शहरों तक के आम लोगों और दुकानदारों का दर्द बयां किया गया है जो इस महंगाई से त्रस्त हैं। विशेषज्ञ इस उछाल के पीछे अंतरराष्ट्रीय तनाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी को वजह बता रहे हैं।