Sonali Phogat के हिसार वाले घर की गोवा पुलिस ने शुरू की जांच
ABP News Bureau | 01 Sep 2022 01:27 PM (IST)
सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस हिसार के संतनगर में सोनाली के घर पहुंचकर जांच कर रही है. गोवा पुलिस उन दस्तावेजों की भी जांच करेगी जो सोनाली के परिवार ने गोवा पुलिस को सौंपे हैं.