Glacier Outburst: Chamoli में ग्लेशियर टूटा, भारत के पहले गांव माणा में मची तबाही | Breaking News | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Feb 2025 03:01 PM (IST)
उत्तराखंड के चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर काम कर रहे मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं. बीते कुछ दिनों से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद बर्क के नीचे हाईवे में काम कर रहे 57 मजदूर दब गए. हालांकि घटना के बाद कुछ मजदूर खुद निकल गए. इस घटना के बाद बीआरओ और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.बताया जाता है कि इस हाईवे के निर्माण में लगे हुए 57 मजदूर दबे थे. लेकिन सूत्रों की माने तो 10 मजदूर दब गए हैं. मौके पर बद्रीनाथ माणा के पास सीमा सड़क पर यह घटना हुई है. इस घटना पर बीआरओ मेजर ने बताया कि मजदूरों के कैंप के पास ग्लेशियर टूटा है. इसके कारण यह घटना हुई है. हालांकि अभी कितने मजदूर दबे हैं इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है.