Giriraj Singh के 'नमक हराम' वाले बयान से JDU क्यों नहीं कर रही किनारा? | Bharat ki Baat
एबीपी न्यूज़ | 12 Sep 2025 10:14 PM (IST)
बिहार की राजनीति में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान पर विवाद गहरा गया है. बेगूसराय में उन्होंने एनडीए को वोट न देने वाले मुसलमानों को लेकर टिप्पणी की, जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है. जनता दल (यूनाइटेड) ने भी इस बयान पर नाराजगी जताई, जबकि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ऐसे बयानों से बचने की नसीहत दी. 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू अलायंस को मुसलमानों का 12 फीसदी वोट मिला था. बीजेपी ने मार्च 2025 में 'सौगातें मोदी पहल' और अप्रैल 2025 में 'पसमंदा मुसलमानों' को जोड़ने के लिए 'वक्त चेतना अभियान' की शुरुआत की थी. सितंबर 2022 में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली की एक मस्जिद का दौरा किया था. इसी बीच, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और तेलंगाना में किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. खाद वितरण केंद्रों पर किसानों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है, और कई जगहों पर पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी हैं. खाद न मिलने से किसान बेहोश हो रहे हैं, जबकि बुवाई का समय होने के बावजूद वे खेतों की बजाय वितरण केंद्रों पर खड़े हैं. महोबा में खाद वितरण केंद्र पर किसानों और कर्मचारियों के बीच मारपीट भी हुई. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी किसानों ने घेरा और खाद की उपलब्धता पर सवाल उठाए. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस स्थिति पर संज्ञान लिया है.