Ghulam Nabi Azad को मिला Congress से ऑफर | Jammu Kashmir Exit Poll | Haryana Exit Poll | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Oct 2024 10:07 AM (IST)
ABP News के अनुसार, एग्जिट पोल के नतीजों के बाद जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि पार्टी छोड़ चुके नेताओं को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं, जिसमें गुलाम नबी आजाद को भी वापसी का ऑफर दिया गया है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने विश्वास जताया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाएंगे। इस गठबंधन को समर्थन देने के लिए महबूबा मुफ्ती का धन्यवाद करते हुए, अब्दुल्ला ने राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एकजुटता का संदेश दिया। यह घटनाक्रम आगामी चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।