Loksabha Election 2024: गाजीपुर का सियासी 'गदर'...काम करेगा मुख्तार फैक्टर? Ghazipur
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 29 May 2024 10:29 PM (IST)
ये उत्तर प्रदेश का गाजीपुर है. पूर्वांचल में गंगा किनारे बसा वो शहर जहां फिजाओं में भी राजनीति मौजूद रहती है.वाराणसी से सिर्फ 80 किलोमीटर दूर वो गाजीपुर जिसकी सियासी कहानी में अपराध भी है.. दुश्मनी भी है..और जीत के लिए कुछ भी कर गुजरने का जुनून भी। इसी गाज़ीपुर में एक छोटा सा कस्बा है मुहम्मदाबाद जहां मुख्तार अंसारी रहता था.और मुहम्दाबाद के इसी घर से जिसे लोग फाटक कहते हैं....यहीं से अंसारी परिवार अपनी राजनीति करता आया है। इसी साल मार्च महीने में मुख्तार अंसारी की मौत हो गई लेकिन मुख्तार की मौत के बाद भी गाजीपुर लोकसभा सीट देश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई है.